अजब-गजब

सलमान खान के बारे में ये रोचक बातें आप भी जरूर चाहेंगे जानना

सलमान खान एक ऐसा नाम है, जिसे बॉलीवुड के अलावा भी हर कोई हमेशा याद रखेगा। सलमान की लाइफ  के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई ऐसे रहस्य हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे। तो आइए जानते हैं सलमान की जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक बातें…

interesting-facts-about-salman-khan-566a9d7a1fe47_gबॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान भाई का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सल्लू मियां हीरो नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे। interesting-facts-about-salman-khan-566a9db971d63_g

 सल्लू मियां के पिता मुसलमान और मां हिन्दू है। पिता सलीम साहब की दूसरी बीवी ईसाई है। इसलिए सलमान हर त्योहार पूरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाते हैं और साथ ही वे अपने परिवार को ‘मिनी इंडिया’ भी कहते हैं।kareena-katrina-566a9e55c365e_g 

सलमान ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था, तब करीना कपूर की उम्र 8 साल और कैटरीना कैफ केवल 4 साल की थी।

interesting-facts-about-salman-khan-566a9ee51e6ef_gसालों पहले जब रणबीर कपूर फिल्मों में लॉच नहीं हुए थे, तब सलमान और रणवीर एक नाइट क्लब में उलझ बैठे और दोनों में मारपीट भी हुई थी। लेकिन अगले ही दिन अपने पिता के कहने पर सलमान ने ऋषि कपूर के घर जाकर माफी मांगी थी।

 


download (18)सल्लू भाई दबंग होने के साथ-साथ काफी दिलदार भी माने जाते हैं। सलमान की ‘दबंग 2’ में करनी ने आइटम सॉन्ग करने के लिए पैसे नहीं लिए थे। लेकिन इस पर सलमान ने उन्हें एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी।

सलमान धमेन्द्र के भी प्रिय रहे हैं। सलमान ने धरमजी के साथ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की है। धरमजी ने इस फिल्म में काम करने के बदले में एक भी पैसा नहीं लिया। सलमान हेमा मालिनी को अपनी पसंदीदा हीरोइन मानते हैं।

 

salman-with-dharmendra-566aa06fc99c0_g
सलमान को ‘ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया’ नाम की बीमारी है जिसमें चेहरे की नसों में बहुत दर्द होता है। इसे सुसाइड डिसीज भी कहा जाता है। interesting-facts-about-salman-khan-566aa09b7fce7_g

सलमान ऐसे एक्टर हैं जो खुद अक्सर फिल्मों में शर्टलेस नजर आते हैं, लेकिन एक्ट्रेसेस का अंग प्रदर्शन उन्हें बिलकुल पसंद नहीं। जब भी उन्हें कोई एक्ट्रेस छोटे या अजीबो-गरीब कपड़े में नजर आती है, वे उसे टोक देते हैं। 
images (20)

दबंग खान अपने हाथ में हमेशा फिरोजी कलर के स्टोन वाला ब्रेसलेट पहने रहते हैं। उनके पिता सलीम खान भी इसी तरह का ब्रेसलेट पहनते हैं। उनका मानना है कि यह उनके लिए बहुत लकी है।

interesting-facts-about-salman-khan-566a9f77e3f9c_g
‘फटी जींस’ का फैशन सलमान खान की ही देन हैं। उनके अनुसार, वे मजबूरी में फटी जींस पहनते थे, लेकिन लोगों ने उसे फैशन बना लिया।

 

interesting-facts-about-salman-khan-566a9fd7a4436_g
सलमान मां के बहुत बड़े भक्त है। यही वजह है कि जब वे किसी शूट पर होते हैं तो सेट पर भी अक्सर मां के हाथ का बना खाना आता है।

interesting-facts-about-salman-khan-566aa03dc8906_g


2004 में पीपुल मैगजीन ने सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया। interesting-facts-about-salman-khan-566aa0cf72143_g

Related Articles

Back to top button