29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2020-21 में भाषा विवि के छात्र गौरव यादव का चयन
लखनऊ: 29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी सेक्टर-11 स्थित गेटवे एजुकेशन करेगी। यह चैंपियनशिप 25 से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसकी घोषणा बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। 29वीं जूनियर नेशनल फेंचिंग चैंपियनशिप 25 से 28 दिसम्बर तक हरियाणा के सोनीपत में भारत सरकार द्वारा करवाई जा रही है। चैंपियनशिप में 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 650 से अधिक खिलाड़ी और 200 अधिकारी भाग लेंगे।
फेंचिंग चैंपियनशिप में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव का चयन हो गया। भाषा विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक ने छात्र गौरव यादव को आशीर्वाद दिया और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मौ० शारिक ने भी छात्र को शुभकामनाए दी है।
फेंसिंग सबसे पुराने खेल में से एक है। भारत में और विशेष रूप से हरियाणा में बहुत लोकप्रिय है। फेंसिंग तीन संबंधित लड़ाकू खेलों का एक समूह है। फेंसिंग ओलंपिक में खेले जाने वाले पहले खेलों में से एक था। आधुनिक फेंसिंग के तीन रूप हैं, जिनमे प्रत्येक में अलग तरह के हथियार का उपयोग करता है और इसके अलग-अलग नियम हैं। इस प्रकार खेल को तीन प्रतिस्पर्धी दृश्यों में विभाजित किया गया है। अधिकांश प्रतिस्पर्धी फेंसर केवल एक हथियार में विशेषज्ञता का चयन करते हैं।