भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।
चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है, ‘पूर्व प्रधानमंत्री, हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं प्रखर वक्ता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चरणों में सादर नमन एवं सुशासन दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम सभी प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की प्रतिबद्धता में सहभागी बनें।’
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी श्री वाजपेयी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनका स्मरण किया है।