राज्यराष्ट्रीय

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.13 करोड़ हुए

वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.13 करोड़ हो गए हैं। वहीं 54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हो गई है। महामारी से बचाव के लिए अबतक टीके की 8.97 अरब खुराकें दी जा चुकी हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 281,368,071 और 5,406,197 और 8,972,162,735 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 52,785,766 मामलों और 818,370 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कुल संक्रमण की सख्ंया 34,793,333 है और इससे कुल 479,997 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील (22,249,466 संक्रमण और 618,815 मौतें) का स्थान है।

50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश यूके (12,277,814), रूस (10,236,301), तुर्की (9,335,193), फ्रांस (9,251,021), जर्मनी (7,028,398), ईरान (6,186,729), स्पेन (5,932,626), इटली (5,678,112) अर्जेटीना (5,480,305) और कोलंबिया (5,127,971) है। 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देश रूस (299,077), मैक्सिको (298,777), पेरू (202,524), यूके (148,470), इंडोनेशिया (144,063), इटली (136,753), ईरान (131,434), कोलंबिया (129,798) , फ्रांस (123,883), अर्जेंटीना (117,066) और जर्मनी (110,542) हैं।

Related Articles

Back to top button