ओमिक्रॉन कोरोना का बढ़ रहा है खतरा, क्रिसमस के हफ्ते में दुनियाभर में 11,500 फ्लाइट्स रद्द
न्यूयॉर्क: दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 के मामले यूरोप के देशों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिकी राज्यों में कोरोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जिसका असर क्रिसमस के त्यौहार पर भी पड़ा। क्रिसमस के वक्त कई देशों ने अपने यहां कड़े प्रतिबंध लगा हैं, कोरोना के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद कई उड़ानों को भी रद्द किया है। ये विमान ऐसे वक्त कैसिंल हो रहे हैं, जब क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के लोग हॉलीडे पर जाते हैं। क्रिसमस के इस हफ्ते में दुनियाभर में कुछ 11,500 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। 24 दिसंबर से लेकर अब-तक इतनी विमानें कैसिंल की गई है। उड़ानें रद्द होने से यात्री निराश हैं।
फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइट अवेयर के अनुसार, दुनियाभर में प्रभाव पड़ा, सोमवार को लगभग 3,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं और मंगलवार को 1,100 और उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। वहीं हजारों फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई है। कई एयरलाइनों ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वायरस के मामलों की वजह से हमारे कर्मचारी भी नहीं आ रहे हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 27 दिसंबर को हल्के लक्षण वाले कोरोना मामलों के लिए आइसोलेशन अवधि को 10 से घटाकर 5 दिन कर दिया है। अमेरिकी सरकार ने ये फैसला लोगों के जल्द काम पर लौटने और व्यापक पैमाने पर श्रमबल की कमी को पूरा करने के लिए किया है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि कुछ अमेरिकी अस्पताल “ओवररन” हो सकते हैं, लेकिन देश आम तौर पर नवीनतम उछाल से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है और अमेरिकियों को “घबराने” की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के मामले जनवरी 2022 में अपने चरम पर होगा।