फीचर्डराष्ट्रीय

जेल में पीटर को तंग करता है लश्कर आतंकी!

2015_12image_12_11_499939062petermukerjea-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: शीना बोरा हत्याकांड में जेल पहुंचे पीटर मुखर्जी को अब भी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। ये मुश्किलें शीना हत्याकांड से जुड़ी हुई नहीं बल्कि जेल में बंद आतंकी अबु जुंदाल द्धारा दी जा रही हैं। एक समाचार पत्र के अनुसार, 26/11 हमले के आरोपी और लश्कर ए तयबा के आतंकी जबिहुद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल पीटर मुखर्जी को धमका रहा है। अबु जुंदाल पीटर से कह रहा है कि उसे ग्राउंड फ्लोर से हटाकर कसाब सेल पर रखा जाएगा ताकि उसे (अबु जुंदाल) को ग्राउंड फ्लोर पर लाया जा सके। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर की सेल में कुछ खुला एरिया भी है जिसमें कैदी टहल सकता है।गौरतलब है कि हत्याकांड की शुरुआती जांच में पीटर खुद को निर्दोष बताते रहे लेकिन अंत में उन्हें सीबीआई ने मामले हत्या की साजिस रचने का आरोपी माना था, क्योंकि पीटर ने जो दलील सीबीआई की दी थी वह उनके गले नहीं उतरी। शीना के अचानक लापता होने के बाद पीटर ने उसे खोजने की कोई कोशिश नहीं की और आंख मूंद कर इन्द्राणी की बात पर भरोसा कर लिया। शीना के अचानक लापता होने से परेशान होकर उसने मुंबई के अलग-अलग थानों में लापता की शिकायत दर्ज करानी चाही थी, लेकिन तब पुलिस ने भी इन्द्राणी की बात पर भरोसा कर शिकायत दर्ज नहीं किया था। बताते हैं कि राहुल ने पीटर को एक बार पूछा भी था कि शीना का पासपोर्ट तो उसके पास है फिर वह अमेरिका कैसे जा सकती है। तब पीटर ने राहुल को ही डांटकर चुप करा दिया था। यानी कई ऐसी बातें हैं, जो पीटर मुखर्जी को संदेह को घेरे में लाती हैं।

Related Articles

Back to top button