नई दिल्ली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज हल्द्वानी, उत्तराखंड (Uttarakhand) का दौरा करेंगे। वहीं, आज उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता को बड़ा तोहफा देने वाले है। पीएम मोदी आज 17,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
यह परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टरों/ क्षेत्रों से संबंधित हैं। वहीं, पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में छह परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।जिनमें सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपए है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) लगभग 5750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की परिकल्पना साल 1976 में पहली बार की गई थी।
गौरतलब है कि, इन दिनों पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। वह इन राज्यों की जनता पर काफी मेहरबान है। बता दें कि, पीएम मोदी ने 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं। ये भीड़ बता रही हैं कि आपने 4 साल में हिमाचल को तेज़ गति से आगे बढ़ते हुए देखा।
मोदी ने कहा कि हमने इन 4 सालों में कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया है। इन 4 साल में मजबूती से कोरोना से लड़ाई लड़ी है, हिमालच को पहला AIIMS मिला, 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए। उन्होंने कहा कि 11,000 करोड़ रुपए की लागत वाले 4 बड़े हाईड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। जिससे हिमाचल प्रदेश में रहने वाली जनता की आय बढ़ेगी और यहाँ के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यहां पैदा हुई बिजली से हर वर्ष लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की आय होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून का दौरा किया था। उस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया था। गौरतलब है कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 70 में से 57 सीटें आई थी। जबकि उस वक्त की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। अन्य दोलों का खाता तक नहीं खुल पाया था। वहीं दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे थे।
17 विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,127 करोड़ लागत की 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं।
-5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना।
-4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना।
-1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम।
-627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग।
-455 करोड़ के एम्स सेटेलाइट केंद्र।
-450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल।
-455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज।
-205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना।
-199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी।
-171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स।
-35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क।
-78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना।
-66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क।
– 58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग।
-54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग।
-53 करोड़ की खटीमा बाईपास।
-177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी।
इन योजनाओं करेंगे लोकार्पण
-25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर।
-284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड।
-267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड।
-233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना।
-50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना।
-50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।