गिरफ्तार इस एजेंट ने किए अहम खुलासे, दो लड़कियों से भी था कनेक्शन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
जयपुर: राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किए गए खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के एजेंट सिराजुद्दीन ने पुछताछ में कई अहम खुलासे किए। एटीएस के मुताबिक, सिराजुद्दीन दो महीने बाद ट्रेनिंग लेने सीरिया जाने वाला था। इसके लिए वह हैदराबाद और महाराष्ट्र के दो लड़के और दो लड़कियों को तैयार कर रहा था। हैदराबाद से 20 साल की एक लड़की उसके साथ जाने को राजी भी हो चुकी थी। उसे हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि गुरुवार देर रात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को आईएसआईएस का एजेंट होने के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया गया। वह जवाहर नगर के फ्लैट बी-605 में रहता था। इस एजेंट के बारे में राजस्थान एटीएस को नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने इन्फॉर्मेशन दी थी। एनआईए को जानकारी मिली थी कि यह शख्स सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर आईएस की पब्लिसिटी कर रहा है और उसके दूसरे देशों में भी संपर्क हैं। उसके रूम से आईएसआईएस की ऑनलाइन मैगजीन ‘दाबिक’ की कॉपियां भी बरामद हुई हैं।एटीएस ने सिराज से शुक्रवार को लगातार 10 घंटे तक पूछताछ की। आईएस के आतंकियों ने सिराज को पांच महीने पहले अर्जेंटीना बुलाया था। यहां से उसे सीरिया भेजा जाना था। लेकिन सिराज ने यह कहते हुए कुछ वक्त मांगा था कि वह हैदराबाद और महाराष्ट्र के दो-दो लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रहा है। इस बीच, सिराज के साथ ट्रेनिंग पर सीरिया जाने को हैदराबाद की एक लड़की भी तैयार हो चुकी थी। उसे भी हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, एटीएस ने सिराजुद्दीन को शुक्रवार दोपहर तीन बजे मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। कोर्ट परिसर में घुसते ही वह मीडिया के सामने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाने लगा कि उसके दो बच्चे हैं, वह अनजाने में गलत लोगों की संगत में फंस गया। उससे गलती हो गई है। उसका भविष्य खराब हो जाएगा। इसलिए उसे छोड़ दिया जाए।