वाइट टी से दूर करें ऐक्ने की समस्या
हम भले ही किसी भी ब्रैंड के और महंगे से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स अप्लाई करें अगर हमारी स्किन डल और बीमार है तो हम खूबसूरत दिख ही नहीं सकते। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमारी स्किन स्वस्थ और सेहतमंद दिखे। हेल्दी स्किन की चाहत में आज कुछ खाने की बात नहीं करेंगे बल्कि कोई अच्छी-सी ड्रिंक हो जाए…
सिप के साथ सॉफ्ट स्किन!
जब बात किसी हेल्दी ड्रिंक की हो ही रही है और कुछ नया करने के मूड में आप भी हैं और हम भी तो चलिए आज वाइट-टी की बात करते हैं। जी हां वाइट टी। यह चाय की दुनिया की वह प्रजाति है जिसे सबसे फाइन और हेल्दी माना जाता है। क्योंकि इसमें ऐंटिऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है।
स्किन को खूबसूरत बनाते हैं ऐंटिऑक्सीडेंट्स
जरूरी नहीं है कि सॉफ्ट और सपल स्किन पाने के लिए आपको स्किन मास्क और मॉइश्चराइजर पर ही निर्भर रहना पड़े। वाइट-टी कंज्यूम करके भी आप आकर्षक त्वचा प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद ऐंटिऑक्सिडेंट्स हमारे स्किन टिश्यूज को अंदर से रिपेयर कर उन्हें नैचरली ग्लोइंग बनाते हैं।
ऐक्ने की समस्या दूर करे
वाइट-टी दो तरह से हमारी स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करती है। पहला-इसमें मौजूद ऐंटिऑक्सीडेंट्स त्वचा में किसी भी तरह की सूजन, जलन, इरिटेशन या इंफेक्शन होने से रोकते हैं। दूसरा- यह हमारे मेटाबॉलिज़म को दुरुस्त कर फ्लश के जरिए बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने का काम करती है।
त्वचा में फूंके नई जान
वाइट-टी हमारी त्वचा में नई जान डालने का काम करती है। क्योंकि यह स्किन के अंदरूनी सेल्स को हेल्दी करती है। डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करती है और डेड स्किन को हटाने में मददगार है। इस तरह हमारी त्वचा निखरी हुई और स्वस्थ नजर आती है।
फाइन लाइन्स से बचाए
बढ़ती उम्र के कारण हमारे चेहरे की त्वचा पर कई महीन रेखाएं उभरने लगती हैं। यदि आप वाइट-टी का सेवन करते हैं तो यह उम्र के इन निशानों को फेस पर उभरने नहीं देती है। यह स्किन को झुर्रियों और काले घेरों से भी बचाती है।
आंखों की सूजन दूर करे
ब्लैक-टी और ग्रीन-टी की तरह ही वाइट-टी भी यूज की जाती है। अगर आप बिना शुगर के इसे उपयोग में नहीं ले पाते हैं तो शुगर की जगह एक चम्मच शहद मिलाकर इसे पिएं। बचे हुए टी-बैग को फ्रिज में स्टोर करें। फिर आंखों की थकान मिटाने या नींद पूरी ना होने के कारण सूजी हुई आखों को फ्रेश दिखान के लिए इन टी-बैग्स का यूज करें।
नाजुक त्वचा की देखभाल
मात्र 10 से 15 मिनट इन वाइट-टी बैग्स को आखों पर रखकर लेट जाएं। उसके बाद इन्हें हटाकर गुलाबजल को कॉटन में लेकर आखों के आस-पास की स्किन को पैंपर करें। आपकी आखें फ्रेश और स्किन एकदम क्लीन नजर आएगी।