बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कर रहे हैं मोदी काम : आबे
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुये आज कहा कि वह नीतियों का क्रियान्वयन बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कर रहे हैं। आबे ने यहां भारत-जापान कारोबार प्रतिनिधि मंच को संबोधित करते हुये कहा ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकासेन (बुलेट ट्रेन) की तरह हैं- तेज रफ्तार, सुरक्षित और भरोसेमंद तथा कई लोगों को साथ लेकर चलने वाली हैं।’’
भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आये जापानी प्रधानमंत्री ने भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस समेत कई प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक के बाद संयुक्त बयान में मोदी ने कहा दोनों देशों के बीच संबंधों में पिछले एक साल में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने कहा ‘‘मैं पिछले वर्ष जब जापान गया था, प्रधानमंत्री आबे के भारत में 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा ने कई लोगों को चौंका दिया था। वे आश्चर्य में पड़ गये थे कि ये कैसे होगा। अब मैं कह सकता हूं कि इस मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है।’’
मोदी ने कहा कि जापान में केवल ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के लिए 12 अरब डॉलर के कोष का सृजन किया गया है। दोनों देशों की लोकतांत्रिक शक्ति का उल्लेख करे हुये आबे ने कहा ‘‘एक शक्तिशाली भारत, जापान के लिए और एक ताकतवर जापान, भारत के लिए अच्छा है।’’