5 से 18 साल के बच्चों के लिए गुडन्यूज, तीन जनवरी से लगेगी कोवैक्सीन, इस तारीख से यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के 15 से 18 साल के बच्चों के लिए खुशखबरी है। नए साल पर तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिलने लगेगा। इन बच्चों को को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसका खाका स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया है। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के प्रकोप से बच्चों को बचाने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है। भारत सरकार से बच्चों के टीकाकरण की अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बच्चे पहली जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।
2007 से पहले जन्मे बच्चें कराएं पंजीकरण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में करीब तीन लाख 21 हजार 392 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविन पोर्टल पर 2007 या फिर इससे पहले जन्मे बच्चे पंजीकरण करा सकते हैं। सुबह 10 बजे से पंजीकरण खोला जाएगा।
31 अस्पतालों में लगेगा बच्चों को टीका
बच्चों के टीकाकरण के लिए 31 अस्पतालों को चिह्नित किया गया है। इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं। डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 12 जिला स्तर के अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा होगी। इसमें बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, पीजीआई, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत दूसरे अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा होगी। आठ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण की सूची में शामिल किया गया हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 11 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में टीकाकरण होगा।