नई दिल्ली: खतरनाक कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा रखी है। देश में रिकवरी से ढाई गुना ज्यादा केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,775 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 8,949 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और कुल 406 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस भी देश में लगातार मिल रहे हैं। अभी देश में इस वेरिएंट के कुल 1,431 केस मौजूद हैं। देश में अभी सक्रिय केसों की संख्या 1,04,781 है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.32 फीसदी है।
145 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में 145.16 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। देश में इस वायरस से हर रोज संक्रमित होने वालों की दर 2.05 फीसदी है। वहीं हर सप्ताह इस संक्रमण से 1.10 फीसदी की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब तक कुल 67.89 टेस्ट किये गये हैं।
ओमिक्रॉन का कहर
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भी कहर मचा रखा है। इस वेरिएं के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट का केस सबसे ज्यादा है। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में इस वेरिएंट का प्रकोप देखने को मिला है।