पति रोहनप्रीत सिंह के लिए नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर की पोस्ट
नई दिल्ली: जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उसमें अपने साथी के साथ अपने हर एक मोमेंट को बिताना चाहते हैं। खास तौर पर जब कोई दिन होता है और आपका साथी आपके साथ न हो, तो आप उसे बहुत मिस करते हैं। हालांकि शादी के बाद कपल्स के बीच अक्सर खास दिन भी स्पेशल दिनों की तरह ट्रीट किए जाते हैं, ऐसा शायद इसलिए क्योंकि पति-पत्नी के रिश्ते में जाते ही पार्टनर्स अपनी जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। मगर सच्चा इस सबके बीच कपल्स के बीच का प्यार कहीं खोने लगता है। लेकिन अगर आप अपने प्यार को जवां रखते हैं, तो पार्टनर के दूर जाने पर आपको तकलीफ महसूस होती है और यही आपके ट्रू लव की निशानी भी होती है। ऐसा ही कुछ सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के बीच में भी देखने को मिला है।
नेहा ने लिखी अपने दिल की बात
दरअसल, नेहा कक्कड़ इस बार 2021 का आखिरी दिन अपने पति रोहनप्रीत के साथ नहीं मना पाईं। दोनों ही अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते इस दिन को साथ में नहीं सेलिब्रेट कर पाए। हालांकि नेहा इस बात को काफी इमोशनल भी हो गईं और रोहन से मिलने से पहले उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट किया जिससे उनके प्यार की झलक साफ दिख रही थी।
नेहा ने लिखा, ‘मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। पिछले रात हम साथ नहीं थे लेकिन मैं स्टेज पर काफी इमोशनल हो गई थी। रोहू तुम मेरे साथ नहीं थे लेकिन मैं तुम्हे टाइट से गले लगाना चाहती थी और हैप्पी न्यू ईयर बोलना चाहती थी। हालांकि मैं इस बात से खुश हूं कि हम दोनों ही साल के आखिरी दिन काम कर रहे थे और लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। मैं आज तुमसे मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। तुम मेरे पास जल्दी आओ। लव यू मेरे ड्रीम हस्बैंड। हैप्पी न्यू ईयर हर किसी को।’
सच्चे प्यार में आती है पार्टनर की याद
जब आप अपने पार्टनर से असल मायने में प्यार करते हैं, तो आप उन्हें हर स्पेशल मौके पर ही नहीं बल्कि हमेशा से दूर रहने पर मिस करते हैं। अगर आप अपने किसी काम के चलते खास दिन पार्टनर के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं और आपको उस बात की तकलीफ नहीं महसूस होती है, तो आपके समझ लेना चाहिए कि आपके रिश्ते में प्यार की कमी होने लगी है। पति-पत्नी के रिश्ते में कितने साल क्यों न निकलें, लेकिन उन्हें अपने रिलेशनशिप में प्यार को बरकरार रखना चाहिए, तभी वे एक-दूसरे के साथ की वेल्यू को समझ पाते हैं।
पार्टनर के करियर को महत्व देना
आप सही मायने में किसी से प्यार तभी करते हैं, जब आप उन्हें सिर्फ पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी ग्रो करते हुए देखना चाहते हैं। हो सकता है कि किसी खास मौके पर आपके पार्टनर को काम के प्रति अपना वक्त देना पड़े, लेकिन ऐसी परिस्थिति में आपको उन्हें समझते हुए सपोर्ट करना चाहिए। कई बार आप अपने काम को तो महत्व देते हैं, लेकिन साथी के काम को उस तरह से समझ नहीं पाते हैं। हालांकि काम और पर्सनल लाइफ को सही तरह से बैलेंस करना ही पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और समझदारी को दर्शाता है।
पूरी दुनिया के सामने साथी के महत्व को बताना
आपका साथी आपके लिए क्या वेल्यू रखता है, इस बात का पूरी दुनिया के सामने कह पाने की हिम्मत हर कोई नहीं कर पाता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं, तो उनके महत्व को बताने में हिचक नहीं महसूस करेंगे। अपने पार्टनर के प्रति आपकी निष्ठा और आपका गर्व आपके रिश्ते की मजबूत नींव को भी दिखाता है। जो अक्सर शादी के बाद कपल्स के बीच कम ही देखने को मिलती है। हालांकि अगर आप अपने दिल की बात खुलकर बयां करने की हिम्मत रखते हैं, तो इससे आपका रिश्ता मजबूत बनता है।