उत्तराखंडराज्य

झबरेड़ा में 316 करोड़ की योजनाओं का CM पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

झबरेड़ाः हरिद्वार के झबरेड़ा विधानसभा में कृषि विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित रबी कृषक महोत्सव में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसित है. तमाम क्षेत्रों में चहुमुंखी विकास हो रहा है.

प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आमजन से जुड़े विकास कार्यो को अंजाम देकर प्रदेश की जनता का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा. इस विजन को साकार करने के लिए हम 10 साल का रोड मैप बनाकर उस पर कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं उन तक पहुंच रही है, उनका तत्काल निवारण किया जा रहा है. पिछले 5 महीने में हमने 500 से भी अधिक बड़े निर्णय लिए हैं. हमने जितनी भी घोषणाएं की उन सभी योजनाओं का शासनादेश भी जारी किया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर ₹1400 कर दिया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम होमस्टे योजना पर भी जोर दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी बहनों, आशा बहनों, उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया है साथ ही हमने आंदोलनकारियों की भी पेंशन बढ़ाई है. मैंने नौजवानों के बीच में लंबे समय तक काम किया है इसलिए मुझे पता है नौजवानों की क्या आवश्यकता है. वर्तमान में प्रदेश में 24000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केवल शिलान्यास होते थे, उनके लोकार्पण नहीं होते थे, लेकिन हमारी सरकार में जितनी भी योजनाओं के शिलान्यास हुए हैं उनके लोकार्पण भी हुए हैं

इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन मनविंदर सिंह, लक्सर विधायक संजय गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button