मध्य प्रदेश
लोक निर्माण मंत्री भार्गव आज जबलपुर जिले के प्रवास पर
भोपाल: लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव 3 जनवरी को जबलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगेल मंत्री भार्गव 3 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे गढ़ाकोटा जिला सागर से सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री भार्गव जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में दोपहर 2:15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 3:30 बजे 15 से 18 वर्ष की उम्र के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर जबलपुर से करेंगे।
लोक निर्माण तथा प्रभारी मंत्री भार्गव अपरान्ह 4:15 बजे जबलपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की कार्य-प्रणाली का निरीक्षण करेंगे। शाम 5:45 बजे जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।