IND vs SA: कप्तान KL Rahul से हुई बड़ी गलती! अंपायर ने दी वॉर्निंग तो सरेआम मांगनी पड़ गई माफी
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की. जिसके कारण पूरी भारतीय टीम सिर्फ 202 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि पहली पारी में टीम के कप्तान केएल राहुल ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन इसी मैच में केएल राहुल से एक ऐसी गलती भी हो गई जिसके बाद उनको माफी मांगनी पड़ी.
केएल राहुल से हुई ये गलती
पहले दिन लंच से पहले जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी तो केएल राहुल से एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल पारी के 5वें ओवर में कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल रबाडा के एक्शन लेते ही तुरंत पीछे हट गए. ऐसा लग रहा था कि राहुल इस गेंद को खेलने के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि राहुल ने रबाडा को काफी देरी से रोका. जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी.
अंपायर ने दी चेतावनी
राहुल ने रबाडा को उस वक्त गेंद फेंकने से रोका जब उन्होंने लगभग अपना एक्शन ले लिया था. इसके बाद हालांकि केएल राहुल ने माफी भी मांगी. लेकिन अंपायर ने उन्हें सरेआम वॉर्निंग दे दी. वॉर्निंग देते हुए अंपायर की आवाज भी स्टंप माइक में कैद हो गई. अंपायर ने केएल राहुल को कहा, ”कोशिश करो और अगली बार ऐसा थोड़ा जल्दी करो केएल.’ इसके बाद राहुल ने भी सॉरी कहा.
अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी में नाकाम नजर आई. बल्लेबाजों के खराब खेल की ही वजह से पहले दिन का खेल साउथ अफ्रीका के नाम रहा. अफ्रीकी टीम ने पहले दिन टीम इंडिया के 202 रनों के जवाब में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 202 रनों पर आउट हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन एडेन मार्करम (7) के रूप में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. क्रीज पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 11 और कीगल पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया.