अन्तर्राष्ट्रीय
रूस में कोरोना के 15,903 नए मामले दर्ज
मास्को| रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,903 नए मामले सामने आए, जिससे देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,570,212 हो गई है। यह जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने मंगलवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से बीते 24 घंटे में 834 मौतें हुई हैं। इसी के साथ मौतों की संख्या बढ़कर 312,187 हो गई, जबकि एक दिन में कोरोना से 27,071 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 9,575,147 हो गई है।
केंद्र ने कहा, रूस में वर्तमान में कोरोना के 682,878 सक्रिय मामले हैं। देश में मृत्यु दर 2.95 प्रतिशत पर बनी हुई है। मॉस्को सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है जहां बीते 24 घंटे में 1,967 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,038,342 हो गई है।