बिहारराज्य

बिहार में इन लोगों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार, कैबिनेट की मंजूरी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना से मरने वाले सभी लोगों के आश्रितों को सरकार के द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इसको लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई हैं।

खबर के अनुसार आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने छह प्रस्तावों पर मुहर लगाया हैं। साथ ही साथ कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी रखने का फैसला लिया हैं।

आपको बता दें की इस बैठक में सरकार की ओर से इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई हैं। सरकार के इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिन्होंने कोरोना के कारण अपनों को खोया हैं।

नीतीश कैबिनेट की मंजूरी के बाद बिहार देश का इकलौता ऐसा राज्‍य बनगया हैं यहां कोरोना संक्रमण से मरने वाले सभी लोगों के आश्रितों को चार लाख रुपए का मुआवजा दे रहा है। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button