Corona Update: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 29.7 करोड़ हुए
वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 29.7 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 54.6 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं महामारी से बचाव के लिए टीके की 9.27 अरब खुराके दी जा चुकी हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 297,504,250 और 5,464,532 है, जबकि टीके की कुल संख्या बढ़कर 9,279,347,173 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 57,649,131 मामलों और 832,061 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
मामलों के मामले में दूसरा सबसे पभावित देश भारत (35,018,358 संक्रमण और 482,551 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,328,252 संक्रमण और 619,654 मौतें) है। 50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश यूके (13,918,510), फ्रांस (11,027,112), रूस (10,405,684), तुर्की (9,720,831), जर्मनी (7,342,353), स्पेन (6,922,466), इटली (6,756,035), ईरान (6,201,467) अर्जेंटीना (5,915,695) और कोलंबिया (5,219,633) हैं।
रूस (306,710), मैक्सिको (299,711), पेरू (202,867), यूके (149,761), इंडोनेशिया (144,109), इटली (138,276), ईरान (131,778), कोलम्बिया (130,140) फ्रांस (125,797), अर्जेंटीना (117,346), जर्मनी (113,155) और यूक्रेन (103,014) ऐसे देश हैं, जहां इस महामारी से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।