PM नरेंद्र मोदी करेंगे कोलकाता के चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन
नई दिल्ली.सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज यानी 7 जनवरी 2022 शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियोकांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute) (CNCI) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करने वाले हैं।
आज इस बाबत प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए PM मोदी के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप CNCI का दूसरा परिसर बनाया गया है।
इसके साथ PMO ने यह भी कहा कि CNCI कैंसर रोगियों के भारी बोझ का सामना कर रहा है। कुछ समय से विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, और दूसरा परिसर इसे पूरा करेगा।
CNCI का दूसरा परिसर 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।
इनमे से 400 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने और बाकी के बंगाल सरकार ने दिए हैं।
इस परिसर में एक 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर केंद्र इकाई है जिसमें कैंसर निदान, मंचन, उपचार और देखभाल के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा भी है।
यह न्यूक्लियर मेडिसिन (पीईटी), 3.0 टेस्ला MRI, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर, रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी सूट, आधुनिक ब्रेकीथेरेपी यूनिट आदि जैसी आधुनिक सुविधाओं से भी ये लैस है।