Pulses फेस पैक से चेहरा करेगा ग्लो
चेहरे की रंगत निखारने के लिए जरूरी नहीं है कि आप दुनियाभर की चीजों का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो किचन में रखी रोजाना खाई जाने वाली दालों को भी फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, दाल से बने फेस पैक काफी असरदार होते हैं।
हमारे घरों में मौजूद कितनी ही प्रकार की दालें होती हैं, जो हम अपनी डायट में शमिल करते हैं। आप चाहें तो इन्हें थोडी-थोडी मात्रा में मिक्सर में पीसकर फेस पैक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दालों से बनें फेस पैक हर टाइप की स्किन के लिए असरदार होते हैं। तो चलिए जानते हैं मूंग-मसूर या चने की दाल को चेहरे पर लगाने के लिए फेस पैक बनाने की विधि-
चने की दाल और केले का फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राय है तो चने के पाउडर और केले से यह पैक बनाएं। इसके लिए एक कटोरे में आधा पका केला मैश कर लें। फिर उसमें 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच मलाई या गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस पैक से आपकी त्वचा से दाग धब्बे मिटेंगे और चेहरे पर निखार आएगा।
मसूर दाल और दूध का फेस पैक
मसूर की दाल का यह पैक बनाने के लिए 2 चम्मच पिसी हुई मसूर दाल को रातभर दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
चने की दाल और हल्दी का फेस
अगर आपके चेहरे पर ढेर सारे मुंहासे निकलते हैं और उनके निशान पूरे चेहरे को काला कर रहे हैं, तो यह पैक आपके लिए बेस्ट है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लें। फिर इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
चने की दाल के पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ऑयल हटाने का काम करती है। वहीं, चने की दाल आपके चेहरे से दाग धब्बे हटा कर ग्लो लाती है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच बेसन मिलाएं। फिर इसमें गुलाबल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
मसूर दाल और कच्चे दूध का फेस पैक
चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन को हटाने के लिए इस पैक को सप्ताह में 2 बार लगाएं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मसूर की दाल को 3 चम्मच दूध में रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह इसे ब्लेंड कर लें और चेहरे पर लगाकर सर्कुलेर मोशन में स्क्रब करें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।