स्पोर्ट्स

Ashes: बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के साथ दर्शक ने की बदतमीजी, शरीर को लेकर कसा तंज, मिला करारा जवाब

इंग्लैंड के लिए मौजूदा एशेज सीरीज अभी तक अच्छी नहीं रही है. उसे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा और उसके हाथ से सीरीज निकल गई है. इस समय सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज तीसरा दिन था. तीसरे दिन बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों ने जहां इन दोनों की पारी की सराहना की वहीं एक दर्शक ने इन दोनों के साथ बुरा व्यवहार किया और इन दोनों की उस दर्शक से बहस भी हो गई.

ये मामला तब का है जब ये दोनों बल्लेबाज सत्र खत्म होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. तभी ड्रेसिंग रूम के पास बैठे एक दर्शक ने इन दोनों से अभ्रद भाषा का प्रयोग किया. इस दर्शक ने कहा, “स्टोक्स तुम मोटे हो. अपना जम्पर उतार दो बेयरस्टो, थोड़ा वजन कम करो.”

बेयरस्टो ने दिया मुंहतोड़ जवाब
शुरुआत में इन दोनों बल्लेबाजों ने इस दर्शक की बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन जब बात आगे बढ़ गई तो बेयरस्टो ने इस दर्शक को मुंहतोड़ जवाब दिया. बेयरस्टो ने कहा, “दोस्त ये सही है. पलटो और दूर चले जाओ. तुम कमजोर हो.” इस दौरान टीम डायरेक्टर एश्ले जाइल्स भी सीढ़ियों पर खड़े थे. उन्होंने हालांकि इस मामले में दखल नहीं दिया लेकिन बेयरस्टो की पीठ थपथपाई.

ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 13 रनों से की थी. लेकिन 36 रनों तक उसने अपने चार विकेट खो दिए. हासीब हमीद (6), जैक क्रॉले (18), डेविड मलान (3) और जो रूट (0) पवेलियन लौट चुके थे. यहां से स्टोक्स और बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और 128 रनों की साझेदारी की. टी ब्रेक के बाद हालांकि स्टोक्स आउट हो गए. उन्होंने 66 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और नौ चौके के साथ एक छक्का मारा. स्टोक्स के जाने के बाद बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाले रखा. वह दिन का खेल खत्म होने तक 103 रन बनाकर नाबाद लौटे. बेयरस्टो ने अभी तक अपनी पारी में 140 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके के साथ तीन छक्के मारे हैं. मार्क वुड ने भी 39 रनों का योगदान दिया. बेयरस्टो के साथ जैक लीच चार रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया.

Related Articles

Back to top button