Ashes 2021: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को लगी चोट, मैदान से बाहर, स्कैन के लिए ले जाया गया
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के गिरते विकेटों के बीच एक झटका ऑस्ट्रेलिया को भी लगा है. हालांकि, ये झटका बड़ा है या छोटा फिलहाल कहना मुश्किल है. क्योंकि इसका पता उस खिलाड़ी के स्कैन के बाद ही चलेगा. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की, जिन्हें सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई. उन्हें ये चोट दूसरे सेशन का खेल खत्म होने से ठीक पहले लगी. बोलैंड को ये चोट चायकाल के पहले की आखिरी गेंद पर लगी, जब वो गेंदबाजी करते हुए गिर पड़े.
तीसरे सेशन में स्कॉट बोलैंड मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह पर माइकल नेसर को फील्डिंग के लिए उतारा गया है. स्कॉट बोलैंड की चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है. उम्मीद यही की जा रही है कि बोलैंड की चोट ज्यादा गंभीर ना हो, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी इनिंग में भी उनकी गेंदबाजी की जरूरत पड़ेगी.
इंजरी से पहले बोलैंड ने चटकाए 2 विकेट
चोट लगने से पहले तक स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट की पहली इनिंग में 12 ओवर की गेंदबाजी की और उसमें 25 रन देकर 2 विकेट लिए. बोलैंड ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ओपनर जैक क्राउली के विकेट चटकाए. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की शानदार इनिंग की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. स्टोक्स 66 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं बेयरस्टो शतक की स्क्रिप्ट लिखते दिखे.
सिडनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है!
सिडनी टेस्ट में अभी 2 दिन का खेल बचा है. यानी इस टेस्ट मैच में अभी काफी क्रिकेट बचा है. इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर जिस तरह से पहली इनिंग में खेला है, जाहिर है उससे टीम का कॉन्फिडेंस बुस्ट अप हुआ होगा. और, इसका असर भी उसकी दूसरी पारी में देखने को मिल सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड की अहमियत बढ़ जाती है, जिन्होंने मेलबर्न से सिडनी तक के सफर में अपनी गेंदों से गजब की छाप छोड़ी है.