BCCI के मुंबई हेडक्वार्टर में हुई कोरोना की एंट्री, 3 कर्मचारी संक्रमित; ऑफिस 3 दिन के लिए बंद
मुंबई. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को शुक्रवार को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी बिल्डिंग में मौजूद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के ऑफिस में भी 15 स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बीसीसीआई के जो 3कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उसमें से एक क्रिकेट ऑपरेशन से और बाकी दो वित्तीय विभाग के बताए जा रहे हैं.
एमसीए के एक सूत्र ने कहा, “स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं, जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिये कार्यालय बंद कर दिया है.” बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को दोपहर को पीटीआई से कहा, “हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है. हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है.” गुरूवार को मुंबई में कोविड-19 के 20,181 नये मामले सामने आये हैं. एमसीए ने बीते हफ्ते सभी लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए थे.
इससे पहले, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी सहित कुछ बड़े टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था. रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होनी थी. इसके बाद गांगुली ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस को ई-मेल भेजकर यह भरोसा दिलाया है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे हम घरेलू क्रिकेट सीजन को दोबारा शुरू करने के लिए सबकुछ करेंगे. उन्होंने इस ई-मेल में लिखा कि हम इस सत्र के बचे हुए टूर्नामेंट आयोजित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. बीसीसीआई जल्द ही संशोधित योजना के साथ जल्द ही आपके पास वापस आयेगा. हाल ही में बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय आल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इसी वजह से दोनों टीमों के बीच होने वाले अभ्यास मैच को रद्द करना पड़ा था.