झारखंड में कोरोना के 5081 नए मरीज मिले, 1186 ठीक, 3 की मौत
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1186 मरीज ठीक हुए है और 5081 नए मरीज मिले हैं जबकि राज्य में इससे 3 मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची जिले से 1731, बोकारो से 278, चतरा से 68, देवघर से 281, धनबाद से 167, दुमका से 35, पूर्वी सिंहभूम से 1043,गढ़वा से 39, गिरिडीह से आठ, गोड्डा से 40, गुमला से 52, हजारीबाग से 169, जामताड़ा से 28, खूंटी से 105, कोडरमा से 107, लातेहार से 26, लोहरदगा से 67, पाकुड़ से आठ, पलामू से 110, रामगढ़ से 387, साहेबगंज से 35 , सरायकेला से 50, सिमडेगा से 70 और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 177 नये कोरोना मरीज मिले है।राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में पूर्वी सिंहभूम जिले से दो और सरायकेला से एक मरीज शामिल हैं।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 374128 हो गया हैं और कुल 18456055 सैंपल की जांच अब तक की गयी है। राज्य में कोरोना के 21098 सक्रिय केस हैं जबकि प्रदेश में कोरोना के 347866 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल 5164 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।