राज्यराष्ट्रीय

कुलगाम के हुसैनपोरा में मुठभेड़ शुरू, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका

नेशनल डेस्कः कुलगाम जिले के हुसैनपोरा में आतंकियों की सूचना के बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। एक स्थान पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया है जहां आतंकी छिपे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकियों के इलाके में मौजूद होने की आशंका है।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने तीन जनवरी (सोमवार) को लश्कर-ए-ताइबा के खूंखार शीर्ष कमांडर सलीम पारे व पाकिस्तानी आतंकी हमजा को हरवान इलाके में एक मुठभेड़ में मारा गिराया था। सलीम वर्ष 2016 में एक दर्जन नागरिकों की गला काटकर की गई हत्याओं में शामिल था, जबकि हमजा बांदीपोरा में दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था। दोनों मुठभेड़ स्थलों से हथियार बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button