नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में 10 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 22,751 मामले सामने आए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। विभाग ने बताया कि कोविड से 10,179 मरीज ठीक हुए है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 23 फीसदी पहुंच गई है।
बयान के मुताबिक, ”दिल्ली में अब एक्टिव मामले 60,733 हो गए हैं। वहीं अब तक 14,63,837 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,160 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, “दिल्ली में 35,714 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 627 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, जबकि 23 मरीज सीएचसी सेंटर में आइसोलेट किए गए हैं। वहीं, 310 मरीज आईसीयू में हैं।