जब दिखना हो चमकदार, लगाएं आटे का चोकर
सुंदरता के लिए कोई क्रीम लगाना ही बेहतर उपाय नहीं होत्या है, हमारे घर में ही कई ऐसे पदार्थ होते है जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी त्वचा को निखार सकते है। वो भी बिना उसे चोट पहुचाये। आटे का चोकर, त्वचा के लिए है फायदेमंद, इसमें कई प्रकार के पोषण होते हैं, जैसे विटामिन्स, फाइबर्स आदि। दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए आटे का पैक भी इस्तेमाल किया जा सकता है।गेहूं में फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है जो कि शरीर को हानिकारक विषाक्त पदार्थों से बचाने में मदद करेगा। इन टॉक्सिंस को हटाने से त्वचा पर मुंहासे होने का खतरा कम हो जाता है। गेहूं में मौजूद जिंक और विटामिन ई त्वचा को स्वस्थ, खूबसूरत और चमकदार बनाते हैं।
आइए जानते हैं कि, चेहरे के लिए गेहूं के आटे का चोकर का फेस वॉश कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं:-
गेहूं के आटे को छान कर, उसमे से निकला चोकर को पानी के साथ चेहरे पर इस्तेमाल करे। यह मिश्रण आपकी त्वचा से चिकनाई, गंदगी और मैल को दूर करता है। त्वचा को भी पोषण की जरूरत होती है।
आटे के चोकर का फेस पैक और स्क्रब भी है फायदेमंद। आटे से निकले चोकर का स्क्रब डार्क हिस्सों पर लगाने से, कुछ दिन में आपको आपकी त्वचा से डेड स्किन गायब मिलेंगे साथ ही निखार भी आएगा। इसका फेस पैक चेहरे पर निखार लता है और अतिरिक्त तेल हटाने में काम अत है। पैक बनाने के लिए, आपको 4 चम्मच आटा में 3 चम्मच दूध, 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच शहद मिलाएं, और उस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए और धोंदे।