राष्ट्रीय

अब्दुल्ला के प्रति नेहरू प्रेम की देन है कश्मीर समस्या : कोहली

97172-op-kohliनई दिल्ली : गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का झुकाव शेख अब्दुल्ला के पक्ष में था जबकि वह राजा हरि सिंह से विपरीत मत रखते थे और इसी बात ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को ‘जटिल’ बनाने में बड़ी भूमिका निभायी।

कोहली ने यह बात यहां अपनी बेटी रितु कोहली की नयी किताब ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कश्मीर समस्या’ का विमोचन करते हुए कही। उन्होंने दावा किया, ‘उनका (पंडित नेहरू) शेख अब्दुल्ला की ओर ज्यादा झुकाव था जबकि महाराजा हरि सिंह के प्रति वह विपरीत मत रखते थे और इसी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उलझाने में एक बड़ी भूमिका अदा की।’ 

कोहली ने कहा कि देश के सामने अब घटनाओं को सही रूप में रखने का वक्त और जरूरत है। उन्होंने कश्मीर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्य की भी सराहना की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button