बीजेपी मुख्यालय के 42 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, कल ही चुनाव को लेकर हुई थी बड़ी बैठक
नई दिल्ली: देश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के 42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले है। बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सोमवार को मास टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 42 स्टाफ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। आपको बता दें कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई थी। दूसरे दौर की बैठक आज होगी।
भाजपा मुख्यालय में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि से पांच राज्यों में चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति बैठकें भी प्रभावित हो सकती हैं। पिछले हफ्ते, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच चुनाव होंगे। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता पहले ही कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं और घर पर क्वारंटाइन हैं। गडकरी ने कहा, मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को अलग कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं और खुद को अलग कर लें।