ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ पाक दौरे पर जाने को तैयार हैं ग्रीनबर्ग
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने क्रिकेटरों से कहा है कि वह भी टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। ग्रीनबर्ग ने साथ ही कहा कि अगर कोई खिलाड़ी किसी भी कारण से दौरे से हटता है तो वह उसके फैसले का सम्मान करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर इस यात्रा की अनुमति मिलती है तो यह 24 साल के बाद उसका पहला पाक दौरा होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1998 में पाक गयी थी। तब मार्क टेलर की टीम ने पाक में तीन टेस्ट की श्रृंखला 1-0 से जीती थी। ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘मैंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि वे अकेले नहीं जाएंगे। अगर वे पाक जाएंगे तो मैं भी उनके साथ जाऊंगा और मुझे लगता है कि उनके साथ जाना अहम रहेगा। इससे खिलाड़ियों को लगेगा कि हम सब एकसाथ हैं।’
उन्होंने कहा, ‘एसीए के प्रतिनिधि पिछले साल के अंत में पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ पाक गए थे और उनकी रिपोर्ट काफी सकारात्मक थी।’ ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘लेकिन हम डीएफएटी और अन्य सरकारी संगठनों की सलाह लेना जारी रखेंगे क्योंकि हमें सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को भी संतुष्ट करना है कि यह सुरक्षित दौरा है।’ गौरतलब है कि लाहौर में साल 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाक दौरे से बचती रही हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हालांकि इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग लिया था पर वेस्टइंडीज ने भी दिसंबर 2021 में टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। ग्रीनबर्ग का मानना हैं कि सुरक्षा आश्वासन के बावजूद कुछ क्रिकेटर पाकिस्तान दौरे से हट सकते हैं, लेकिन वह किसी को बाध्य नहीं करेंगे।