फीचर्डराष्ट्रीय

पैट्रोल-डीजल के दामों में आ सकती है भारी गिरावट

petrol_pricनई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में गत सप्ताह आई 12 प्रतिशत की गिरावट तथा भारतीय बास्केट में इसके 8 फीसदी से ज्यादा गिरने के कारण तेल विपणन कंपनियां मंगलवार को पैट्रोल-डीजल के दाम 3 से 4 रुपए तक घटा सकती हैं। तेल विपणन कंपनियां पैट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। पिछले पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पैट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किए जाते हैं। पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल की औसत कीमत 41.17 डॉलर प्रति बैरल रही थी जो गुरुवार को घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। लंदन में 30 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर प्रति बैरल था जो शुक्रवार को लगभग 38 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया। हालांकि, इस दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 0.31 प्रतिशत जरूर कमजोर हुआ है लेकिन कच्चा तेल की गिरावट इससे कई गुणा ज्यादा है। इससे तेल विपणन कंपनियों के पास पैट्रोल तथा डीजल के दाम में कम से कम 3 से 4 रुपए तक कटौती का अवसर है। फिलहाल दिल्ली में पैट्रोल 60.48 रुपए तथा डीजल 46.55 रुपए प्रति लीटर है।

Related Articles

Back to top button