खाने के बिल को लेकर विवाद में युवकों पर चाकू और तलवारों से हमला
चंडीगढ़. हरियाणा राजधानी चंडीगढ़ के खुड्डा लहौरा में महज खाने के बिल देने को लेकर कुछ युवकों की दुकानदार के साथ कहासुनी हो गई. इस दौरान हुई हाथापाई में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
दरअसल, खाने के बिल को लेकर कहासुनी के दौरान गुस्साए दुकानदारों ने तीन युवकों की पहले तो जमकर धुनाई की, फिर बाद में धारदार हथियारों (चाकू, तलवार) और डंडों से उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां दो की हालत गंभीर है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सेक्टर-22 में दुकानदारों ने कुछ छात्रों को लोहे की रॉडों से बेरहमी से पीटा था. बाद में आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे.
सामाजिक विश्लेषकों का कहना है कि राजधानी में क्राइम ग्राफ इतना बढ़ गया है कि आए दिन चोरी, मारपीट, हत्या और कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस इन सब मामलों को रोकने में असमर्थ नजर आ रही है.