नोवाक जोकोविच के सवाल पर भड़के राफेल नडाल, कहा-आजिज आ चुका हूं
मेलबर्न. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) सात महीने बाद पहला ग्रैंडस्लैम मैच ख्रेलने जा रहे हैं. नडाल बाएं पैर की चोट के कारण पिछले सीजन के आखिरी हाफ में एक ही टूर्नामेंट खेल पाए थे. लिहाजा ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2022) से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उनसे पूछने के लिये बहुत कुछ था लेकिन सवाल सिर्फ नोवाक जोकोविच को लेकर हुए. नडाल सहित कई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) विवाद से उकता गए हैं.
कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया गया है. फिलहाल जोकोविच आव्रजन हिरासत में हैं. जोकोविच की वीजा रद्द होने के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी. फेडरल कोर्ट में मामले की सुनवाई रविवार को होगी जबकि सोमवार से साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू हो रहा है. राफेल नडाल से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस स्थिति से आजिज आ चुका हूं.” यह शब्द और हाव भाव इस समय नडाल के ही नहीं बल्कि अधिकांश टेनिस खिलाड़ियों के हैं.
नडाल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह खेल रहा है तो अच्छी बात है लेकिन नहीं भी खेल रहा है तो यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. वह खेले या नहीं खेले.’’ स्पेन की दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा ने कहा, ‘‘इन हालात से बचा जा सकता था अगर टीका लगवा लिया होता. हम सभी ने लगवाया है. ऑस्ट्रेलिया आने के लिये जो जरूरी है, वह करना चाहिये था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी को नियम पता हैं और उनका पालन करना जरूरी है.’’ यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने कहा, ‘‘इस समय इसी का चर्चा है. लोग इसके बारे में ही बात कर रहे हैं. मैं टेनिस के बारे में बात करने आया हूं. पिछले कुछ दिनों से टेनिस पर बात ही नहीं हो रही है जो शर्मनाक है.’’