स्वास्थ्य

मेकअप एडिक्‍ट लॉकडाउन में कर सकते हैं ये काम

कोरोना वायरस की वजह से इस समय सभी लोग घर में बंद हैं। अब जब घर से निकलना ही मुश्किल है तो मेकअप करने का तो सवाल ही नहीं उठता। लेकिन अगर आपको मेकअप करने का बहुत शौक है और लॉकडाउन के समय में भी आप मेकअप से दूर नहीं रह सकती हैं तो इस दौरान आप मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे काम कर सकती हैं जो लॉकडाउन के बाद भी आपके काम आएंगे।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि लॉकडाउन के समय में मेकअप एडिक्‍ट्स क्‍या काम कर सकते हैं।

मेकअप ब्रश को साफ करना
रोज मेकअप करना तो हम सभी जानते हैं, लेकिन मेकअप में इस्‍तेमाल होने वाले ब्रश को साफ करना हम अक्‍सर भूल जाते हैं। आइब्रो, आई मेकअप और ब्‍लश ऑन के लिए अलग-अलग ब्रश इस्‍तेमाल होते हैं। इस तरह आपके पास भी कई मेकअप ब्रश होंगें जिन्‍हें आपने लंबे समय से साफ नहीं किया होगा। इस काम के लिए लॉकडाउन बिलकुल सही समय है।

​एक्‍सपायर प्रोडक्‍ट को बाहर निकालें
ऑफिस जाने वाली लड़कियों के पास अपनी मेकअप किट में मौजूद चीजों पर बारीकी से नजर मारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। मेकअप बॉक्‍स में न जाने कितनी चीजें होती हैं जिन्‍हें आपने इस्‍तेमाल करना कब का बंद कर दिया होता है और इन्हीं में से कई चीजें एक्‍सपायर भी हो चुकी होती हैं। खाली समय में इन चीजों की एक्‍सपायरी डेट देखकर अलग कर दें।

​मेकअप ड्रॉअर संभालें
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए जल्‍दबाजी में मेकअप करती हैं तो आपकी मेकअप ड्रॉअर में भी आईशैडो के साथ लिपस्टिक और पेंसिल के साथ पाउडर मिक्‍स की जगह मिक्‍स हो चुकी होगी। लॉकडाउन के खाली समय में आप अपने मेकअप प्रोडक्‍ट को सही जगह पर रख सकती हैं ताकि बाद में आपका ही काम आसान हो जाए।

​कुछ नया सीखें
जाहिर सी बात है कि लॉकडाउन में आपके पास बहुत खाली समय होगा और इस समय का सही इस्‍तेमाल करते हुए आप कोई नई मेकअप ट्रिक या स्‍टाइल सीख सकती हैं। इस काम में आप यूट्यूब की मदद ले सकती हैं।

​दूसरों का मेकअप करना सीखें
हम में से कई लोगों को सिर्फ अपना मेकअप करना आता है और जब बात किसी और का मेकअप करने की आती है तो हमारे हाथ में उतनी सफाई नहीं दिख पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस समय का फायदा उठाते हुए आप भी अपनी इस कमी को पूरा कर सकती हैं। मां या बहन का मेकअप करके आप भी मेकअप एक्‍सपर्ट बन सकती हैं।

​क्‍या करें
जाहिर-सी बात है कि लॉकडाउन में ज्‍यादातर लोग घर बैठे बोर हो रहे हैं, लेकिन कुछ समझदार लोग ऐसे भी हैं जो अपने इस खाली समय का फायदा उठाते हुए अपनी पसंद के काम करने में लगे हुए हैं। अगर आपको भी मेकअप करना पसंद हैं तो इस समय आप अपने हुनर को निखारने पर काम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button