जीवनशैली
कुलथी की दाल से कर सकते हैं किडनी की पथरी का इलाज
आज कल लोगों में किडनी की पथरी होना आम बात हो चुकी है। ऐसी स्थति में इंसान को तब अचानक तेज दर्द शुरू होता है जब पथरी एक ओर से दूसरे स्थान पर खिसकने लगती है। इस समस्या का इलाज आप कुलथी की दाल से कर सकते हैं। कुलथी की दाल एक ऐसी फली है जो गुर्दे की बीमारी के उपचार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसकी खेती भारत में प्राचीन काल से की जाती रही है। कुलथी की दाल को नियमित खाने से पथरी धीरे धीरे गल जाती है और यूरिन के रास्ते से बाहर निकल जाती है। यदि किडनी में पथरी का साइज 1 सेंटीमीटर है तो यह दाल बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। वहीं इससे बड़ी पथरी के मामले में आधुनिक चिकित्सा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।