चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों के घर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के छापे में करोड़ों रुपए बरामद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों के घर से मिले करोड़ों रुपए उनके 111 दिनों के कार्यकाल में की गई लूट और माफिया के पैसे है। चड्ढा ने हैरानी जताई कि जब 111 दिनों में चन्नी ने इतने कमाए तो सोचिए अगर वे पांच साल मुख्यमंत्री रहते तो कितना कमाते!
चड्ढा ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री चन्नी अपने क्षेत्र में रेत माफिया चला रहे हैं। रेत माफिया के साथ मिलकर मुख्यमंत्री चन्नी और उनके रिश्तेदारों ने करोड़ों रुपए कमाए हैं।आज ईडी के रेड में मिले करोड़ों रुपए से हमारी बात सही साबित हो गई है। मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों के पास से अब तक 56 करोड रुपए की अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है। ढेर सारे सोने और कई जमीन के कागजात बरामद हुए हैं। आम आदमी होने का दिखावा करने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसका जवाब दें कि कहां से उनके रिश्तेदारों के पास इतने सारे पैसे आए?
चड्ढा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपए मिले हैं, तो अगर यह रेड खुद चन्नी के घर हुई होती तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितने करोड़ मिलते! उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भी ईडी ने छापा मारा था, तो ईडी को उनके घर से 10 मफलर मिले थे। वहीं चन्नी के रिश्तेदारों के घर से 10 करोड़ मिले हैं। यह फर्क है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में।
चड्ढा ने सवाल किया कि चन्नी के रिश्तेदारों के पास इतनी संपत्ति, गाड़ियां और पैसे कहां से आए? उन्होंने अपने और कितने रिश्तेदारों को करोड़पति बनाया है? 111 दिनों में उनके भतीजे ने इतने पैसे कमाए तो खुद मुख्यमंत्री चन्नी ने कितने कमाए होंगे? उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू जवाब दें और अपना रुख स्पष्ट करें।
चड्ढा ने कहा कि अभी ईडी की रेड खत्म नहीं हुई है इसलिए बरामद हुए पैसे की रकम अभी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले चन्नी के भतीजे और रिश्तेदारों के पास इतने पैसे नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा क्या हो गया कि उनके पास करोड़ो रुपए एकाएक आ गए? इसका साफ मतलब है कि चन्नी के परिवार और रिश्तेदारों ने सत्ता का दुरुपयोग किया और सत्ता का उपयोग पैसे कमाने के लिए किया।
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में इलीगल माइनिंग साइट का पर्दाफाश किया था और कहा था कि इस इलाके में रेत माफिया खुद चन्नी के संरक्षण में चल रहा है। मैंने कहा था कि रेत माफिया का कमीशन मुख्यमंत्री चन्नी और उनके रिश्तेदारों के पास जा रहा है। लेकिन उस समय चन्नी ने मुझे बहुत बुरा-भला कहा। मुझे धमकी भी दी। लेकिन सच एक दिन सामने आ ही जाता है। आज ईडी की रेड के बाद रेत माफिया का सच खुद-ब-खुद लोगों के सामने आ गया है। अब पंजाब के लोगों को पता चल चुका है कि मुख्यमंत्री चन्नी ही रेत माफिया के सरगना हैं। आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस को इसका जवाब देगी।