भारत दौरे पर वेस्टइंडीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव! अब केवल इन दो शहरों में हो सकते हैं मैच
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को छह फरवरी से अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलनी है। भारत दौरे पर वेस्टइंडीज को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के मैच अलग अलग स्थानों पर खेले जाने हैं। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही है भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। ये बदलाव कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण होने हैं।
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को अब केवल दो ही शहरों में कराने पर विचार किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये शहर अहमदाबाद और कोलकाता होंगे। ऑरिजिनल शेड्यूल की मानें तो अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में वनडे सीरीज खेली जानी थी, जबकि कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टी20 सीरीज होनी थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, ‘टूर एंड फिक्सचर कमिटी ने बुधवार को सेक्रेटरी और अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में सिर्फ अहमदाबाद और कोलकाता में मुकाबले कराने का सुझाव दिया है। बीसीसीआई अगले एक दो दिनों में इस पर अंतिम फैसला लेगी।’
साल 2022 में भारत का शेड्यूल
साल 2022 में भारत को भारत को वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू टी20 सीरीज भी खेलनी है। साथ ही साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेले जाने हैं। भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला वनडे बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया, जिसमें भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।