हीटर जलाते वक्त क्या आप भी करते हैं ये लापरवाही? अगर हां, तो हो जाएं सावधान
पिछले कुछ दिनों से तापमान काफी गिरा है और ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है। इससे बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन अलाव और हीटर जितनी राहत देते हैं उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी हो सकते हैं। जरा सी लापरवाही से आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर आप भी इन दिनों अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं, तो सबसे पहली बात ये कि बंद कमरे में इसे बिल्कुल भी न जलाएं। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा अलाव और हीटर से कई और नुकसान होते हैं। आज हम आपको बताएंगे विस्तार से।
क्या है खतरा
दरअसल अंगीठी में लकड़ी या कोयले को जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के अलावा दूसरी जहरीली गैस भी निकलती है। ये जहरीली गैसें जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसके अलावा हीटर से भी कुछ इसी तरह का खतरा रहता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अलाव को बंद कमरे में जलाने से अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाती है, जबकि ऑक्सीजन का स्तर घटने लगता है। यह स्थिति जानलेवा हो जाती है। वहीं बात अगर हीटर या ब्लोअर की करें तो बंद कमरे में इन्हें ज्यादा देर जलाने से कमरे का टेंपरेचर बढ़ जाता है और नमी का स्तर कम हो जाता है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और कई बार ऐसी स्थिति में दम घुटने से मौत भी हो जाती है।
बरतें ये सावधानी
- अगर कमरे में हीटर या ब्लोअर जला रहे हैं तो अंदर एक या उससे अधिक बाल्टी पानी जरूर रखें, ताकि कमरे के अंदर नमी कुछ हद तक कायम रहे।
- हीटर या ब्लोअर को लगातार ऑन न रखकर बीच-बीच में गैप लेकर चलाएं, ताकि कमरे में नमी पर्याप्त मात्रा में बनी रहे।
- अगर घर में अंगीठी यानी अलाव जला रहे हैं तो वेंटिलेशन का ध्यान जरूर रखें।
- बंद कमरे में अंगीठी जलाकर बिल्कुल भी न सोएं. अंगीठी को अपने पास भी न रखें।
- अलाव जलाने की स्थिति में भी कमरे में एक या उससे अधिक बाल्टी पानी भरकर जरूर रखें, ताकि नमी बनी रहे।
- अलाव के आसपास प्लास्टिक, केमिकल्स या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
- जब अलाव जलाएं तो घर की खिड़कियां या जाल को खोल दें।