पौड़ी। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कोटद्वार विधायक हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। हालांकि अभी यह सुनिश्चित तो नहीं हो पाया है कि वे लैंसडाउन से चुनाव मैदान में होंगे या फिर कोटद्वार से।
मगर इतना जरूर है कि 5 दिन से हरक सिंह रावत किसी राष्ट्रीय दल से जुड़ने की संभावना के तहत इधर-उधर भटक रहे थे और कांग्रेस में भी उन्हें शामिल होने का विरोध किया जा रहा था। इसके बावजूद हरक सिंह रावत लगातार कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में थे और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में अपनी स्वीकृति बनाने के लिए लगातार हरीश रावत से संपर्क साधे हुए थे।
उन्होंने इससे पहले अपनी पुरानी गलतियों को लेकर माफी मांगने की बात कही थी और हरीश रावत से 100 बार माफी मांगने के लिए वे तैयार भी हो गए थे। इसके बावजूद भी 5 दिनों का समय उन्हें कांग्रेस में दाखिल होने में लग गया।