स्पोर्ट्स

स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतानु दास टॉप्स योजना से बाहर

नयी दिल्ली: स्टार भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनके पति अतानु दास को गुरुवार को राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन के कारण खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से हटा दिया गया। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने पिछले महीने हैदराबाद में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक रिकर्व तीरंदाज दीपिका और अतानु को समर्थन जारी रखने की समीक्षा करने का फैसला किया था। दोनों का टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था।

खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए एमओसी ने उन्हें अभी के लिए टॉप्स सूची में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। ” दोनों तीरंदाजों को विभिन्न विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उच्च दर्जा दिया गया था, लेकिन दीपिका और अतानु दोनों ही समय-समय पर बहु-खेल आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे, जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 शामिल है, जहां उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन दाेनों खाली हाथ भारत लौटे।

समझा जाता है कि एमओसी सदस्यों, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय तीरंदाजी संघ के अधिकारियों द्वारा दोनों तीरंदाजों को इस निर्णय से अवगत कराया गया है।

दीपिका ने इस बारे में कहा है कि टॉप्स योजना से हटना उन्हें मजबूत वापसी के लिए प्रेरित करेगा। खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दीपिका ने कहा, “ मैं इस बात की सराहना करती हूं कि साई के अधिकारियों ने एमओसी की बैठक से पहले ही मुझे सूचित कर दिया था कि मुझे टॉप्स योजना से बाहर किए जाने की संभावना है। यह मुझे भविष्य की प्रतियोगिताओं में अच्छे स्कोर के साथ वापसी करने के लिए प्रेरित करेगा। ”

अतानु दास ने इस पर कहा, “ हम बहुत परेशान थे कि हम ओलंपिक खेलों में जो परिणाम चाहते थे, वह हमें नहीं मिला। इसके मद्देनजर हमने ओलंपिक खेलों के बाद प्रतिस्पर्धी तीरंदाजी से ब्रेक ले लिया। मुझे पता है कि यह फॉर्म खोजने से पहले का समय है और हम वहां आएंगे जहां हम थे। ”

Related Articles

Back to top button