दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सर्द हवाओं के साथ लुढ़का पारा
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. शीतलहर (Coldwave) के बाद अब बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. देश की राजधानी में आज की सुबह बारिश के साथ हुई है. बारिश की बूंदों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ गई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आधी रात से बारिश हो रही है.
ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) दिनभर रुक-रुककर बारिश होते रहने का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंड और ठिठुरन बढ़ने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से ट्वीट के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मनेसर और वल्लभगढ़ में बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD के अनुसार, देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आज यानी 22 जनवरी को बारिश होने का अनुमान है.