अन्तर्राष्ट्रीय

परमाणु सहयोग को और बढ़ावा देना ईरान, रूस का लक्ष्य

तेहरान। ईरान और रूस ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की है, जिसमें ईरान के बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में नई यूनिट का निर्माण भी शामिल है। इसका खुलासा ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने किया है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने शुक्रवार को बताया कि ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रवक्ता बेहरोज कमलवंडी ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बुधवार की बैठक में रणनीतिक परमाणु सहयोग बढ़ाना एक महत्वपूर्ण विषय था।

कमलवंडी ने कहा, बुशहर शक्ति संयंत्र की दूसरी और तीसरी यूनिटों के निर्माण के लिए तेहरान और मास्को के बीच बातचीत चल रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उम्मीद जताई कि ईरानी और रूसी तकनीकी समूह जल्द ही परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिजली संयंत्र में हर परियोजना 5 अरब डॉलर की थी और इस प्रकार यह उनके आर्थिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

Related Articles

Back to top button