पाक गेंदबाज के बिगड़े बोल, कहा-विराट कोहली को शादी ही नहीं करनी चाहिए थी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली व उनकी रिटायरमेंट को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि विराट कोहली को शादी नहीं करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो विराट की जगह होते तो कभी शादी नहीं करते। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर ने खुद 38 साल की उम्र में शादी की थी। उस समय उनकी पत्नी की उम्र 20 साल थी।
शोएब ने कहा कि अगर वो विराट की जगह होते तो कभी शादी नहीं करते। शादी करने से आपके ऊपर और जिम्मेदारियां आ जाती हैं। शोएब के अनुसार क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद शादी करना सही रहता है।
अख्तर ने कहा कि विराट कोहली के हाथ में बल्ला है, उसके पास मौके हैं. अब यहां से उसे तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में ड्रॉप तो नहीं होना है। यह ना हो कि किसी शॉर्ट फॉर्मेट या लॉन्ग फॉर्मेट में ड्रॉप हो जाए। अब यह दबाव तो उस पर रहेगा। अब उस पर परफॉर्मेंस का प्रेशर रहेगा। मैं तो चाहता था कि वह 120 सेंचुरी लगाएं कप्तान भी न बने और शादी भी खेलने के बाद ही करे।