जीवनशैलीस्वास्थ्य

कहीं आप भी गलत ढंग से तो नहीं कर रहीं शैंपू? जानें, सही तरीका

हो सकता है आप बचपन से ही खुद से शैंपू करती आ रही हों और आपको लगे कि इसमें क्या खास हो सकता है। लेकिन हम आपको बता दें कि बालों में सही तरीके से शैंपू करने की वजह से आपके बालों पर इसका काफी असर पड़ता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 5 बेहद अहम रूल्स जिनका बाल धोते वक्त आपको निश्चित रूप से पालन करना चाहिए…

  1. सबसे पहले सही शैंपू चुनें
    बाल धोने के लिए सबसे जरूरी चीज है शैंपू। लिहाजा सबसे अहम बात यही है कि आप अपने बालों के हिसाब से सही शैंपू चुनें। अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि आपके बालों के हिसाब से आपको कौन सा शैंपू खरीदना चाहिए तो आप किसी हेयर स्टाइलिस्ट या ट्राइकोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकती हैं। साथ ही बालों की बेहतरी इसी में है कि आप शैंपू और कंडिशनर का टू इन वन पैक खरीदने की बजाए शैंपू और कंडिशनर की अलग-अलग बॉटल खरीदें।
  2. बालों को अच्छी तरह से गीला करें
    एक गलती जो ज्यादातर लोग करते हैं वह है बालों को अच्छी तरह से गीला न करना। बालों में शैंपू लगाने से पहले आपको बालों को अच्छी तरह से पानी से 2 से 3 मिनट तक गीला करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल प्रॉडक्ट यानी शैंपू को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब कर पाएंगे।
  3. सही जगह पर शैंपू लगाएं
    शैंपू करने के दौरान आपका फोकस स्कैल्प एरिया पर होना चाहिए जहां बालों की जड़ें हैं और ना की बालों के सिरों पर। जबकि कंडिशनर लगाते वक्त ये थेरपी उलटी हो जाती है यानी कंडिशनर आपको बालों के सिरों पर लगाना चाहिए, जड़ों में यानी स्कैल्प में नहीं।
  4. शैंपू को अच्छे से साफ करें
    गीले बालों में एक बार शैंपू लगाने के बाद उसे तुरंत पानी से न धो दें। शैंपू को बालों में 2-3 से मिनट तक लगा रहने दें ताकि वह अपना काम कर सके। साथ ही शैंपू करने के लिए गर्म पानी की जगह ठंडा या नॉर्मल पानी यूज करें। ठंडे पानी से बाल धोने से हेयर क्यूटिकल्स मजबूत बनेंगे और बाल डैमेज होने से बच जाएंगे।
  5. हर दिन बालों में शैंपू न करें
    अगर आप हर दिन बालों में शैंपू करेंगी तो बालों को फायदा नहीं बल्कि उलटा नुकसान ही होगा। एक सप्ताह में 3 से 4 बार से ज्यादा शैंपू न करें। अगर आपको लगता है कि आपके बाल बहुत ज्यादा ऑइली हैं और शैंपू करने के दूसरे ही दिन ग्रीजी हो जाते हैं तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button