चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग मंहगे प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपकी रसोई में मौजूद मसाले ही अपकी ब्यूटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
दालचीनी
दालचीनी के फायदों के बारे में लोग कम ही जानते हैं। रसोई में मौजूद दालचीनी में ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनाती है। चेहरे पर अगर पिंपल्स आ जाएं तो बस दालचीनी का पेस्ट बनाएं और कुछ देर में ही आपको असर दिखने लगेगा। दलचीनी के लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा बेदाग बना रहेगा।
सूखा धनिया
साबुत सूखे धनिये को रात को पानी में भिगाकर रख दें। सुबह इसका पानी चेहरे पर लगाएं। लगातार इस्तेमाल से आप नोटिस करेंगे कि आपके चेहरे की चमक बढ़ गई है।
हल्दी
हल्दी के गुणों से तो कोई भी अंजान नहीं है। किसी भी तरह के पेस्ट में हल्दी मिलाएं और आपके चेहरे की न सिर्फ रंगत बढ़ेगी बल्कि पिंपल जैसी परेशानियां आसपास भी नहीं आ सकेंगी।
काली मिर्च
काली मिर्च को चेहरे पर लगाने के बारे में कोई सोचता भी नहीं होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पेस्ट पिंपल्स से बने धब्बों पर लगाएं तो धब्बे दूर हो जाते हैं। चाहे तो आप इसे दही के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं, जिससे स्किन पर जलन नहीं होगी।
अदरक
डेड स्किन को हटाने और रंगत निखारने के लिए अदरक भी बेहतरीन है। यह पेस्ट के रूप में चेहरे पर लगाया जा सकता है। माना जाता है कि इससे चेहरे के धब्बे भी गायब हो जाते हैं।