मध्य प्रदेशराज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना के करीब साढ़े नौ हजार नए मामले
भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब साढ़े नौ हजार नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार से भी ज्यादा हो गई है।
गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में आठ हजार 467 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमण दर 13.07 फीसदी और सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार 870 है। राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 90.06 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में समूचे प्रदेश में 72 हजार 337 टेस्ट हुए हैं।