चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये आज अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करूणा राजू ने आज कहा कि नामांकन भरे जाने के पहले दिन आज शाम छह बजे तक कुल 12 पर्चे दाखिल हुए है। राज्य में फरीदकोट और बठिंडा सहित कुछ स्थानों पर अब तक नामांकन की सूचना है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। पंजाब में चुनावों की तारीख बदले जाने के बाद आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन भी अपना नामांकन भेज सकते है।
वही इस बार नामांकन के दौरान रिटर्रिंन अफसर के समक्ष प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति ही मौजूद रह सकते है। इससे पहले इनकी संख्या 5 होती थी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहले से जारी हिदायतों में संशोधन करते हुए नामांकन पत्र दाखि़ल करते समय साथ जाने वाले व्यक्तियों की संख्या पांच से घटा कर दो कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखि़ल करते समय जाने के लिए पहले से तीन गाड़ियों की संख्या को घटा कर दो कर दी गई है।