टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
अटारी-वाघा सीमा पर मना जश्न, BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान
नई दिल्ली: भारत में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह का जश्न अटारी-वाघा सीमा पर भी देखने को मिला है, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया है. इस दौरान पाक रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसका वीडियो एएनआई ने शेयर किया है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मिठाइयों का आदान-प्रदान सांबा, अरनिया, आर एस पुरा, निकोवाल और अख्नूर में किया गया.
इससे पहले 15 अगस्त को बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेजी थी. बीएसएफ के जवान जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान व गुजरात सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स का मुंह मीठा करवाते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अपने स्वतंत्रता दिवस, मीठी ईद और बकरा ईद पर भारतीय जवानों को मिठाई खिलाता है.