नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को दी बधाई। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित यह संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे हुए है।
केजरीवाल ने कहा कि वह महान भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देेते हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश वासियों 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देेते हुए कहा कि वह आभार व्यक्त करते हैं देश के निर्माताओं का, विशेष रूप से बाबासाहेब का जिन्होंने हर व्यक्ति के अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा करने वाला एक महान संविधान दिया। इसके आधार पर अपने राष्ट्र को खड़ा करना अब हमारी जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस की शुरुआत सिसोदिया ने अपने निवास पर परिवार और साथियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया।